देहरादून। प्रेमनगर टी स्टेट में मंगलवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बदमाश को दाहिने पैर में गोली लग गई। बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और मौके से 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया गया। घायल बदमाश की पहचान अनुभव त्रिपाठी (23 वर्ष) निवासी सनेमा रोड, हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अनुभव एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है, जो पहले भी लखनऊ में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए प्रेमनगर के प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दून चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान जारी है। एसएसपी और एसपी सिटी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम से पूरी जानकारी ली। उन्होंने जिले में इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।