हल्द्वानी। नववर्ष और त्योहारों के दौरान कुमाऊं मंडल में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने निर्देश दिए हैं कि मंडल के सभी उपजिलाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रों में नियमित चेकिंग अभियान चलाएं।
आयुक्त ने कहा कि नववर्ष और त्योहारों के सीजन में सड़क दुर्घटनाएं और शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इन घटनाओं पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए पूरे मंडल में विभिन्न स्थानों पर पिकेट लगाकर सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।







