देहरादून। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउण्ड देहरादून पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव आभा बर्थवाल, सपा उत्तराखण्ड महासचिव अतुल शर्मा आदि ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित कर श्रंधाजलि अर्पित की। इस दौरान हुई शोक सभा में बोलते हुए उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उत्तराखण्ड अलग राज्य बनाने का सपना देखा था। जिस उत्तराखण्ड का सपना उन्होंने देखा था, आज उस उत्तराखण्ड की तस्वीर उसके विपरीत है। बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार, अपराध चरम सीमा पर है।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने अहम फैसले लिए। उन्होंने मुलायम सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रंद्धाजली होगी। वहीं महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव आभा बर्थवाल व सपा प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां हेमा बोरा, अतुल यादव, अश्वनी मुदगल, रघुवीर मेहता,ज्योत्सना रावत, गुड्डी चैधरी, सन्दीप नेगी, युद्धवीर सिंह, जमील मिकरानी, शकील अन्सारी, रेहान मलिक, एच.पी.यादव अनस सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
![](https://haldwaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231010-WA0052-1024x602.jpg)
सपा नेता मुलायम के योगदान पर डाला प्रकाश हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के हल्द्वानी स्थिति कार्यालय में सपाइयों ने जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपा नेता जावेद सिद्दीकी ने कहा नेताजी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था। उन्होंने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के बताए हुए रास्ते पर चलने का आहवान किया। श्रद्धांजलि सभा में पार्षद रईस अहमद गुड्डू, इस्लाम मकरानी, अरशद अय्यूब, रिहान कुरैशी, गौरव गुप्ता, नईम अहमद, जमाल सिद्दीकी, उमैर मतीन, वकील अहमद, सलीम सैफी, नासिर हुसैन, अलीम अंसारी, जावेद मिकरानी, वकार अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![](https://haldwaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/12/रेलवे-स्टेशन-रोड-किदवई-नगर-हल्द्वानी_20241224_130249_0000.png)