
- लोको पायलट पर होगी कानूनी कार्रवाई
हल्द्वानी। लालकुआं मुक्तिधाम के पास बीती रात दर्दनाक हादसे में एक नर हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। रामनगर से आगरा की ओर जा रही आगरा फोर्ड ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का जायज़ा लिया। वन विभाग के एसडीओ अनिल जोशी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत हाथी का आज सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और संबंधित लोको पायलट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
