लालकुआं। उत्तराखंड के लालकुआं में गुरुवार तड़के रेल की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी, जबकि एक युवा हाथी घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत टांडा जंगल से निकल कर हाथियों का एक झुंड रेल पटरी पार कर तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की ओर जा रहा था। पता चला है कि इसी दौरान दो हाथी इंजन की चपेट में आ गये।
जिससे एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना आज तड़के लगभग तीन बजे की बताया जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायल का उपचार शुरू कर दिया गया है। घायल हाथी को लालकुआं लाया गया है।