हल्द्वानी। देशभर में आज ईद-उल-फित्र धूमधाम से मनाई जा रही है। कल देश में शव्वाल महीने का चांद नजर आया। वहीं, कई राज्यों में कल भी ईद मनाई गई। गुरुवार को ईदगाह और जामा मस्जिद में काफी संख्या में लोग पहुंचे और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज के लोग नए-नए कपड़ो को पहन कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की।
दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, नौवें महीने यानी ‘माह-ए-रमजान में रोजे रखे जाते हैं, ये रोजे 29 या 30 दिनों के होते हैं। आखिरी रोजे की ईफ्तारी के बाद चांद का दीदार किया जाता है और इसके बाद 10वें महीने ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को ‘ईद-उल-फितर मनाई जाती है। बता दें कि ईद के मुबारक मौके पर सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। इसके बाद दुनिया भर में अमन और शांति बनाए रखने की कामना करते हुए खास दुआ पढ़ी जाती है। ईदगाह और हल्द्वानी की जामा मस्जिद में आए मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की और इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की ढेरों बधाइयां दी।