- परिवहन निगम अलर्ट मोड पर, बसों का संचालन और फेरों में बढ़ोतरी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लागू ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) पॉलिसी के तहत दिल्ली मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुचारू रखने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के बाद, परिवहन निगम ने यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करने के लिए बसों के फेरों में वृद्धि की है और नई खरीदी गई बसों का संचालन शुरू किया है। अपर सचिव परिवहन नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर लगी रोक के बावजूद, 185 सीएनजी बसों और 12 वोल्वो बीएस-6 मॉडल बसों के फेरों में वृद्धि की है।
इसके साथ ही 130 नई डीजल बीएस-6 मॉडल की बसों को भी दिल्ली मार्ग पर चलाया जा रहा है। जोशी ने बताया कि दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने के बावजूद, जहां जरूरत पड़ी, वहां अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिन बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है, उन्हें मोहननगर और कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) तक भेजा जा रहा है, और वहां से डीटीसी की बसों से यात्रियों को दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उत्तराखंड परिवहन निगम के सभी डिपो और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी यात्री को दिल्ली आने-जाने में कोई परेशानी न हो। वर्तमान में यात्रियों का आवागमन पूरी तरह सामान्य है।






