संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्या व संजीव आर्या पर हुये जानलेवा हमले के विरोध में यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू व प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार आर्या के अगवाई में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते पुतला दहन किया।
यूथ काग्रेस महानगर हेमन्त साहू ने कहाँ बीजेपी सरकार इशारे पर हमला हुआ राज्य के अन्दर कानून व्यवस्था हालात कितनी खराब हो गयी इसका श्री आर्या पर हुआ जानलेवा हमला सबूत है। हमलावरों को कोई भय नही जो कि कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है साहू ने कहाँ यूथ काग्रेस आंदोलन को उग्र करेगा।
यूथ काग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्या व काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहाँ राजनीति का काला अध्यय है मामले की उच्च जाँच करवा कर सभी दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें।
पुतला दहन में पूर्व मंत्री हीरा बिष्ट यूथ काग्रेस प्रवक्ता हरीश रावत विशाल भोजक शैलेन्द्र दानू पंकज अधिकारी सुजल सचिन सन्दीप भैसोड़ा शानू अल्वी अरबाज खान फरमान आली साहिल राज किरन माहेश्वरी सन्दीप बिनवाल सचिन राठौर सौरभ साहू राहुल सिरोड़ी समेत सैकडो कार्यकर्ता मैजूद थें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें