हल्द्वानी। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के बाद उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में काफी बारिश हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 35.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 60.3 एमएम बारिश मुक्तेश्वर में रिकॉर्ड की गई है। तो वही सबसे कम 13.4 एमएम बारिश रामनगर में रिकॉर्ड की गई है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में जनपद के एक राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग व 15 ग्रामीण मार्ग वर्षा के चलते बंद है, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि राज्य मार्ग में नैनीताल-किलवरी मार्ग, बेतालघाट-रामनगर मार्ग, रामनगर-भण्डारपानी मार्ग, गर्जिया-बेतालघाट मार्ग, पतलोट ल्वाडडोबा मार्ग बंद है तथा मुख्य जिला मार्ग में भुजान-बेतालघाट मार्ग बंद हैं।
इसके अलावा ग्रामीण मार्ग में काण्डाडौन-परेवा मार्ग, देवीपुरा-सौड मार्ग, काण्डा-डौमास मार्ग, कौन्ता-हरीशताल मार्ग, मौरनौला-भीडापानी मार्ग, रातीघाट-बुधलाकोट मार्ग, हरतपा-हली मार्ग, नौना ब्यासी मार्ग, भण्डारपानी पटकोट मार्ग, देवीपुरा-सौड मार्ग, भीमताल-दुगशील मार्ग, पतलोट ल्वाडडोबा मार्ग, डाबर-डडोली मार्ग, ल्वाडडोबा-गौनियारो मार्ग, श्यामखेत-कूड मार्ग व हरिनगर चन्दादेवी मार्ग बंद हैं।