देहरादून। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्ती अब रंग ला रही है। नगर निगम देहरादून ने सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने के मामले में अनुबंधित ठेकेदार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और नई तहसील परिसर में कूड़ा फेंकने पर उड़ा संस्था के ठेकेदार अमीर कुरैशी को अर्थदंड भुगतना पड़ा। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद नगर निगम की पैट्रोलिंग टीम और अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं और अनुबंधित कंपनियों के कूड़ा उठाने वाले वाहनों की नियमित जांच की जाए। पुरानी तहसील में कूड़ा जमा होने की शिकायत पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थल की सफाई की। इसके साथ ही, कूड़ा उठान के लिए अनुबंधित कंपनियों के वाहनों की संख्या कम होने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।