हल्द्वानी। औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण करते हुए दो मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान रजा मेडिकल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर उसका क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया और दुकान को अस्थायी रूप से बंद कराया गया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि टीम को क्षेत्र में मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान दवाओं के रिकॉर्ड और बिलिंग में गड़बड़ी मिलने पर दुकान संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा लाइफ मेडिकल स्टोर को भी कुछ दस्तावेजों में असंगतियां मिलने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने कहा कि औषधि नियमों के उल्लंघन पर किसी भी मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।






