नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 3 और 4 नवम्बर को प्रस्तावित नैनीताल भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा कारणों से ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नैनीताल पुलिस ने आदेश जारी करते हुए समूचे जनपद को Drone–No Fly Zone घोषित किया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन दो दिनों के दौरान जनपद में किसी भी प्रकार के ड्रोन को उड़ाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
यह प्रतिबंध स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों, ब्लॉगर्स और वीडियोग्राफर्स पर भी लागू होगा। नैनीताल पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है कि यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति ड्रोन उड़ाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






