हल्द्वानी। ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल गौजाजाली में स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। सोमवार को शुरू हुए कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की थीम पर आधारित ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्र- छात्राओ ने स्वतंत्रता की थीम पर आधारित ड्राइंग बनाई। विद्यालय के प्रबंधक आमिल हुसैन के अनुसार स्कूल में स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के तहत 15 अगस्त तक रोज़ अलग-अलग कार्यक्रम कराये जायेंगे।
वहीं 15 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने तैयारियों को अन्तिम रूप देना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल निशा हुसैन, कोऑर्डिनेटर अनिता केसरवानी, फरहा व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।