हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/चंपावत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं चंपावत के लोहाघाट से विधायक पूरण सिंह फर्त्याल ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जोरदार सियासी हमला करते हुए कहा कि मैं हरीश रावत को पहाड़ का नेता नहीं मानता। उन्होंने कहा कि वह पहाड़ से पलायन कर गये हैं। फर्त्याल ने एक बयान में कहा कि रावत बार-बार पहाड़ से पलायन और पलायन रोकने की बात करते हैं लेकिन वह खुद पलायन कर गये।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की जनता ने तीन बार सांसद बनाया और लोकसभा भेजा लेकिन वह विधानसभा चुनावों में पहाड़ को दरकिनार कर तराई एवं हरिद्वार चले गये। तराई की जनता ने हालांकि उन्हें सबक सिखाया और वह 2017 में दोनों जगह से चुनाव हार गये। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी वह पहाड़ से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखा पाये और पहले रामनगर विधानसभा को चुना और उसके बाद लालकुआं चले गये। उन्होंने आरोप लगाया कि पहाड़ से पलायन करने वाले पहाड़ का क्या पलायन रोकेंगे? पहाड़ का क्या भला करेंगे?
फर्त्याल ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रहे हैं लेकिन वह विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी और अपनी पुत्री अनुपमा रावत की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा तक ही सीमित रहे। वह अन्य विधानसभाओं में चुनाव प्रचार तक नहीं जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित करने वाले खुद एक प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े। उन्होंने रावत पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पहले अपना पलायन रोके फिर पहाड़ का पलायन रोकने की बात करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें