देहरादून। श्वानों द्वारा काटने की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन ने शिमला बाईपास स्थित अवैध तरीके से संचालित ‘बदमाश डॉग बोर्डिंग हाउस’ कोसील कर दिया। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में सेंटर पर बिना लाइसेंस व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने की पुष्टि हुई। निरीक्षण में तीन मंजिला इमारत में पर्शियन बिल्लियों, पालतू पक्षियों और कई कुत्तों को बिना उचित व्यवस्था के रखा पाया गया।
तीसरी मंजिल पर गोल्डन रिट्रीवर और पिटबुल समेत चार कुत्ते एक कमरे में बंद मिले। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने प्रशासनिक टीम से सहयोग नहीं किया और लाइसेंस प्रस्तुत करने में भी असमर्थ रहे। जांच रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आने के बाद पूरे सेंटर को सील कर दिया गया और वहां रखे 10 पशुओं को एनजीओ को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी अवैध पेट शॉप और केयर सेंटरों पर सतत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।







