- 20 जुलाई का पत्र सिर्फ संभावित पुनर्मतदान से जुड़ा, मूल तिथियों में कोई बदलाव नहीं
देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर फैल रहे भ्रम पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति स्पष्ट की है। आयोग ने दो टूक कहा है कि पंचायत चुनाव 24 और 28 जुलाई 2025 को दो चरणों में ही संपन्न होंगे और मतदान की तिथियों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि 20 जुलाई को आयोग की ओर से जारी पत्र का उद्देश्य केवल यह था कि यदि किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर किसी कारणवश जैसे प्राकृतिक आपदा या अन्य आपात स्थिति के चलते मतदान नहीं हो पाता, तो वहां पुनर्मतदान कराया जा सके। लेकिन इस पत्र को लेकर कुछ जगहों पर गलतफहमी फैलाई जा रही है कि मतदान की मूल तिथियों में बदलाव हुआ है, जो पूरी तरह निराधार है।
आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से दूर रहें। गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि 24 जुलाई को मतदान न हो पाने की स्थिति में पुनर्मतदान 28 जुलाई को होगा, जबकि यदि 28 जुलाई को मतदान बाधित होता है, तो उस बूथ पर 30 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। मतगणना तय कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को ही होगी। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने मीडिया और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रमजनक जानकारी से बचें और जनता तक सही संदेश पहुँचाएं।






