- हरिद्वार में खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, भोगपुर में देर रात छापेमारी, मौके पर मची अफरा-तफरी
हरिद्वार। हरिद्वार में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर खान विभाग की टीम ने भोगपुर क्षेत्र में देर रात छापेमारी कर खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी। इस कार्रवाई में अवैध खनन में लगे एक पोकलैंड, एक जेसीबी, दो भारी डंपर (10 टायर) और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से जब्त कर सीज कर दिया गया।
सूचना मिलने पर डीएम ने तत्काल जिला खान अधिकारी को छापेमारी के निर्देश दिए, जिसके बाद विभागीय टीम ने क्षेत्र में दबिश दी। प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया और कई मौके से फरार हो गए।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि खनिज संपदा की लूट और राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ जिला स्तर पर लगातार अभियान जारी रहेगा।







