देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कड़ा संदेश देते हुए सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ किया कि अवैध खनन के मामलों में अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने राजस्व विभाग, व्यापार कर, जीएसटी, वन और खनन सहित सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं, ताकि अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अब कॉम्पाउंडिंग और पेनल्टी के खेल को खत्म किया जाएगा। अवैध खनन या भंडारण के किसी भी मामले में सीधे मुकदमा दर्ज होगा और संबंधित वाहन जब्त किए जाएंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी तरह की शिथिलता से बचें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन या भंडारण के मामले सामने आते हैं और संबंधित विभाग कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो इसे संबंधित अधिकारी की संलिप्तता माना जाएगा। ऐसे मामलों में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल में अपने कार्यकाल के दौरान खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले डीएम सविन बंसल ने देहरादून में भी अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य संबंधित कानूनों के तहत तत्काल मुकदमे दर्ज किए जाएं। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में नामित अधिकारियों को तैनात करे, जो अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। किसी भी शिकायत की अनदेखी पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ न केवल विभागीय कार्रवाई होगी, बल्कि उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) पर भी प्रतिकूल टिप्पणी दर्ज की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट किया कि राजकीय और जनहित में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर सख्त नियंत्रण बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्ती बरतें और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। डीएम ने कहा कि कुछ प्रभावी कार्रवाइयों से ही अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकती है। उनके निर्देशों के बाद अब देहरादून में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होने की उम्मीद है।