हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज हरिद्वार रोडवेज का औचक निरीक्षण किया, जिससे परिवहन विभाग में हलचल मच गई। उनके निरीक्षण के दौरान, उन्होंने रोडवेज परिसर के विभिन्न हिस्सों, जैसे प्रतीक्षालय, शौचालय, खड़ी बसें, इंदिरा अम्मा भोजनालय और पूछताछ काउंटर का गहनता से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने परिसर में गंदगी और हाइटेक शौचालय की खराब स्थिति को देखते हुए एआरएम से कड़ी नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा अम्मा भोजनालय की सेवा को बेहतर बनाने के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने अर्द्धनिर्मित भवन को पूर्ण करके यात्रियों के लिए डोरमेट्री की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट ऐड किट की कमी पर भी एआरएम सुरेश सिंह चौहान से नाराजगी व्यक्त की और इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एआरएम ने बताया कि परिसर की सफाई एक प्राइवेट एजेंसी द्वारा की जाती है, जिसके सुपरवाइजर को बुलाकर गंदगी और कूड़ादान की सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी गई है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, एआरएम सुरेश सिंह चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।