नैनीताल। बलियानाला के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास एवं पुनः स्थापन कार्य योजना की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हुई। जिलाधिकारी ने एसडीएम नैनीताल को बलियानाला प्रभावित 91 परिवारों के विस्थापन के लिए चिन्हित स्थानों का सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर भू-गर्भीय सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के पश्चात इन स्थानों के सुरक्षित पाये जाने पर उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विस्थापन के दौरान आस-पास के क्षेत्रों का चिन्हिकरण करने को कहा जिससे उनकी आजीविका प्रभावित ना हो।
जिलाधिकारी ने जीआईसी भवन के ध्वस्तीकरण के बाद पुर्ननिर्माण के लिए भूमि का चिन्हिकरण तीन दिन के भीतर करने और भूमि चिन्हिकरण के पश्चात डीपीआर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि बलियानाला के सुदृढीकरण के लिए 150 करोड़ की लागत के कार्यों का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिन्हें 30 सितम्बर तक खोल दिया जायेगा, उन्होंने बलियानाला के इलाकों में सुदृढीकरण कार्य को योजनाबद्ध तरीके करने के निर्देश दिये। बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता सिचाई ए.के वर्मा, विद्युत एसके सहगल, जलसंस्थान विपिन कुमार, लोनिवि रितेश कुमार, सीईओ जेएम सोनी के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद थे।