काशीपुर। मोहल्ला अलीखां में हाल ही में घटी घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित कानून-व्यवस्था की बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में योजनाओं और सुविधाओं का सघन सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाए गए क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए और सड़कों पर दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
एसपी कार्यालय में समीक्षा के दौरान डीएम ने पुलिस को मोहल्ला अलीखां क्षेत्र में रात्रि गश्त तेज करने के निर्देश दिए। वहीं, बिजली विभाग को सभी संयोजनों का सत्यापन कर लम्बित बिल वालों को नोटिस जारी करने और अवैध कनेक्शनों को काटने के आदेश दिए। पूर्ति विभाग को राशन कार्डों का गहन सत्यापन करने को कहा गया। जिन लोगों के राशन कार्ड अपात्र पाए जाएंगे, उनके कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने बताया कि अब तक 401 राशन कार्डों की जांच की गई, जिनमें से 83 अपात्र पाए गए हैं और उनके निरस्तीकरण की संस्तुति की जा चुकी है। नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट ने जानकारी दी कि अब तक मोहल्ला अलीखां में लगभग 200 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।

वहीं, उप खंड अधिकारी विद्युत ने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान 13 कनेक्शन विभिन्न अनियमितताओं के कारण काटे गए हैं। जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी और जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाहों से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चन्दोला, उप खंड अधिकारी विद्युत महक मिश्रा और क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मलकीत सिंह मौजूद रहे।







