- सफाई ठेकेदार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
ऋषिकेश। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया, जिसमें भारी अव्यवस्थाएं सामने आईं। बिना किसी पूर्व सूचना के जिलाधिकारी स्वयं वाहन चलाकर चिकित्सालय पहुंचे और सामान्य मरीज की तरह लाइन में लगकर ओपीडी पर्ची बनवाई। लगभग आधे घंटे के बाद चिकित्सकों और स्टाफ को जिलाधिकारी की उपस्थिति की जानकारी हो सकी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उन्होंने सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निराश्रित वार्ड में मरीजों को जमीन पर लिटाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के बावजूद वार्ड खाली थे और ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज नहीं था। उन्होंने इस पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से जवाब तलब किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अनुपस्थिति और चिकित्सालय में पाई गई अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही, ड्यूटी से नदारद मिले चार अन्य चिकित्सकों का भी वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। आईसीयू और टीकाकरण कक्ष में भी गड़बड़ियां पाई गईं। आईसीयू में ताला लगा हुआ मिला और टीकाकरण कक्ष में एएनएम अनुपस्थित पाई गई। इन सभी अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।