हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण कर भूमि संबंधित कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने तहसील स्तर पर पैमाइश, नफती, सीमा विवाद, जमीनों के कुर्रे और सरकारी भूमि में अतिक्रमण से जुड़े प्रकरणों का अवलोकन किया और उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील हल्द्वानी में कुल 79 प्रकरणों में से 29 का निस्तारण किया जा चुका है और शेष मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरण समयबद्ध तरीके से निपटाए जाएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह और तहसीलदार कुलदीप पाण्डे भी उपस्थित रहे।






