हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट को नैनीताल शहर अन्तर्गत वाहनों के माध्यम से आने वाली निर्माण सामग्री की निगरानी एवं विवरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में एके पत्र लिखा। उन्होंने कहा वर्तमान में नैनीताल नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्रों में निर्माण कार्य हेतु वाहनों के माध्यम से निर्माण सामग्री लायी जा रही है तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोडिंग एवं अनलोडिंग की जा रही है जिससे बरसात के दौरान मलवा आदि नालों के माध्यम से झील में जा रहा है साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है अनियंत्रित रूप निर्माण सामग्री लाये जाने से अवैध निर्माण को भी बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि नैनीताल नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के माध्यम आने वाली किसी भी प्रकार के निर्माण सामग्री से सम्बन्धित वाहन का निम्नानुसार विवरण चैक पोस्टों (नैनीताल- कालाढूंगी रोड, नैनीताल- भवाली रोड एवं नैनीताल हल्द्वानी रोड) के माध्यम से प्रत्येक 02 दिवसों के अन्तराल में अनिवार्य रूप से प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जाना है, कि वाहन का विवरण, वाहन चालक का नाम, पता व मोबाईल नम्बर, निर्माण सामग्री यथा रेता, बजरी, सीमेंट, एंगिल आयरन, लोहा आदि का विरण।। 4. निर्माण साम्रगी किस क्षेत्र में किस व्यक्ति की मांग पर लायी जा रही है, का नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर सूचना जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।