संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बनभूलपुरा चिकित्सालय मे कोविड वैक्सीनेशन का स्थलीय मौका मुआयना किया।
निरीक्षण दौरान उन्होने वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश चिकित्सा टीमों के साथ ही सिटी मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी को दिये।
उन्होने कहा कि क्षेत्र मे शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु जनजागरूकता कराई जाए तथा घर-घर जाकर उन्हे प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना प्राथमिकता है। उन्होंने आगामी 5 सितंबर तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज़ का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि जनपद में 84 वैक्सीनेशन साइडो (सेन्टरों) पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।, उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु स्टाफ की कमी होने पर निजी अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन के काम में लगाया गया है
साथ हीं अन्य विभागों के स्टाफ को भी वैक्सीनेशन के काम में लगाया गया है ताकि जनपद मे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं व वृद्व जनों का निर्धारित समयावधि में कोविड वैक्सीनेशन किया जा सके।
निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्टे ऋचा सिह के साथ चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें