- नीलांचल कॉलोनी में छत पर तेज ध्वनि में बज रहा था डीजे
- संचालक पर चला कानून का डंडा, उपकरण भी किए जब्त
हल्द्वानी। नीलांचल कॉलोनी में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाना एक डीजे संचालक को भारी पड़ गया। निर्धारित समय सीमा के बाद ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने न सिर्फ उसका चालान किया, बल्कि डीजे उपकरण भी कब्जे में ले लिए। पुलिस के अनुसार डीजे संचालक पहले भी देर रात तक जोरदार ध्वनि में साउंड सिस्टम बजाने का आदी रहा है, इसलिए इस बार कड़ी कार्रवाई की गई। घटना 29 नवंबर की रात हुई, जब सिटी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नीलांचल कॉलोनी में एक डीजे संचालक आधी रात के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजा रहा है।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जाँच में पाया गया कि रात 12.35 बजे घर की छत पर तेज ध्वनि में डीजे बजाया जा रहा था, जो निर्धारित समय और ध्वनि मानकों का स्पष्ट उल्लंघन था। पुलिस ने मौके पर डीजे स्वामी भूपेंद्र मौर्या के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। चूंकि वह पहले भी देर रात डीजे बजाने को लेकर कई बार चेतावनी पा चुका है, इसलिए इस बार पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस ने पूरे डीजे सेटअप को कब्जे में ले लिया। जनपद पुलिस ने साफ कहा है कि ध्वनि मानकों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।






