हल्द्वानी। गौलापार बागजाला प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में जिला योजना समिति सदस्य विद्या देवी ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्य को विभिन्न मामलों में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापनों में उन्होंने वार्ड नं0 37 जवाहर ज्योति मित्रपुरम, मल्ला मित्रपुरम, मॉल चोफला, आदि क्षेत्रों में आंतरिक मार्गो के नवनिर्माण, पुनर्निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड नं0 37, 36, 35 को भी नियमितीकरण करायें जाने की मांग उठाई। वही उन्होंने इसके साथ ही वार्ड नं0 37 जंगलात चौकी के पास स्थित बरसाती सड़क के निर्माण के लिए मांग उठाई।