देहरादून। उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने चार जिलों के प्रत्याशियों के नामों को अंतिम स्वीकृति प्रदान की है। घोषित सूची के अनुसार रुद्रप्रयाग से महिला आरक्षण श्रेणी में पूनम कठैत, टिहरी से महिला श्रेणी में सोना सजवाण, चंपावत से सामान्य श्रेणी में आनंद सिंह अधिकारी और ऊधमसिंह नगर से ओबीसी श्रेणी में अजय मौर्या को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।






