नैनीताल। प्रदेश में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की स्थिति की समीक्षा के दौरान नैनीताल जनपद की सुस्ती पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जनसंख्या में चौथे स्थान पर होने के बावजूद UCC रजिस्ट्रेशन में नैनीताल के 12वें स्थान पर रहने पर अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने गहरी नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में एडीएम ने बताया कि अब तक जनपद में केवल 38,336 आवेदन हुए हैं, जिनमें 178 आवेदन लंबित हैं और 3 अपील में हैं।
उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी आयुक्त, सभी नगर पालिका ईओ, डीपीआरओ सहित संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि एक सप्ताह के भीतर ‘अप्रत्याशित प्रगति’ दिखाई जाए, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एडीएम ने निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में दीवार लेखन, बाल पेंटिंग, होर्डिंग, कैंप और जागरूकता अभियानों के माध्यम से UCC का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जनता को रजिस्ट्रेशन के महत्व से अवगत कराया जा सके। साथ ही प्रत्येक नगर पालिका को अपने क्षेत्र की कुल आबादी के न्यूनतम 15% लोगों का UCC में पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित कर उसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।






