नैनीताल। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने मुरादाबाद की ईरम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या जहर देकर की गयी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल की पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत एक अगस्त को तल्लीताल के एक होटल से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी ईरम खान नामक युवती का शव बरामद हुआ था। उसका साथी गुलजार फरार हो गया था। होटल प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही फोरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने अगले दिन मृतका की बहन फरहीन वारसी निवासी मुरादाबाद उप्र की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत जांच शुरू कर दी। तहरीर में मृतका का अपहरण और हत्या के मामले में गुलजार के अलावा तीन अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी। इसके बाद बिसरा को जांच के लिये रूद्रपुर फोरेंसिक लैब भेजा गया। उन्होंने बताया कि बिसरा जांच में मौत की पुष्टि जहर से हुई है। साथ ही मौके से बरामद तथ्यों में भी जहर की पुष्टि हुई है।
सीओ दीक्षित ने बताया कि आरोपी गुलजार निवासी करूला रहमत नगर, गली नं0 4 गुलामे रसूल, मस्जिद, थाना कटघर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि गुलजार शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। उन्होंने खुलासा किया कि जांच में पता चला कि गुलजार ने मृतका से भी निकाह किया था। दोनों कई बार साथ में नैनीताल आये और तल्लीताल में उसी होटल में ठहरते रहे हैं। मृतका की ओर से आरोपी के खिलाफ मार्च, 2023 में मुरादाबाद में मुगलपुरा थाना में धारा 376, 377, 313, 504 और 506 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी मृतका पर मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहा था। माना जा रहा है कि इसी योजना के तहत उसने नैनीताल में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। सीओ दीक्षित ने बताया कि आरोपी ने मौके से साक्ष्य मिटाने के भरपूर प्रयास किये लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद में दो से तीन अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। यह भी पता चला कि पुलिस को बरगलाने के लिये आरोपी घटना के अगले दिन अपने अधिवक्ता के साथ तल्लीताल थाना पहंुचा और अपने को निर्दोष बताया लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आयी।







