हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के नैनीताल घूमने आये पर्यटकों से कार लूटने के मामले का पुलिस ने घंटों में खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नैनीताल पुलिस के अनुसार विगत तीन अप्रैल की रात को नैनीताल के भवाली रोड से उप्र के शाहजहांपुर के पर्यटकों से मारपीट कर डस्टर कार लूटने का मामला सामने आया था। मोहित पुत्र हीरालाल की ओर से इस मामले में तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। आरोप है कि बदमाशों ने हाथ देकर पहले वाहन को रूकवाया और पर्यटकों के साथ मारपीट कर डस्टर कार व कुछ नकदी लूट कर फरार हो गये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये एसओजी की अगुवाई में कई टीमों का गठन किया। शहर व आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिलेश टमटा पुत्र महावीर टमटा निवासी हिमालयन कालोनी, दमुवाढूंगा, काठगोदाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूटी गयी डस्टर कार संख्या एचआर-एडब्ल्यू 3737 को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें