रुद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने दिनेशपुर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। तीन अतंर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दो मार्च को अज्ञात लुटेरों ने दिनेशपुर के वार्ड नंबर चार, गदरपुर रोड निवासी सुभाष सरकार पर धावा बोलकर सोने व चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर लिया था। घटना के प्रकाश में आने के बाद दिनेशपुर पुलिस की एक टीम गठित की गई। साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में नाईद खाँ पुत्र ताहिर खाँ निवासी वार्ड नं0-23 अल्ली खाँ थाना काशीपुर उधमसिंहनगर,
इरफान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी कचनाल काजी गडड़ा कालौनी, थाना काशीपुर, उधमसिंहनगर एवं नवीन वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी बड़ा बाजार, जयलाल शाह मार्केट नैनीताल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई नकदी व जेवर भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपियों में से नाहिद खां व इरफान बेहद शातिर किस्म के बदमाश हैं। नाहिद पर छह जबकि इरफान पर ऊधमसिंह नगर जनपद में विभिन्न मामलों में सात अभियोग पंजीकृत हैं, जबकि नवीन वर्मा पर काशीपुर में एक अभियोग पंजीकृत हैं। एसएसपी टीएस मंजूनाथ ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार से नवाजा है।







