हल्द्वानी। नैनीताल जिले में अब धनतेरस के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पूर्व में दशहरा (महानवमी) के अवसर पर 1 अक्टूबर 2025 को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। शासन स्तर से पहले ही उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका था, जिसके चलते स्थानीय अवकाश की आवश्यकता समाप्त हो गई थी। जारी आदेश के अनुसार अब जनपद नैनीताल में 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को धनतेरस त्यौहार के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं, 23 अक्टूबर को भैयादूज का स्थानीय अवकाश पूर्ववत प्रभावी रहेगा। यह अवकाश जिले के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा, जबकि बैंक, कोषागार और उप-कोषागार इसमें शामिल नहीं होंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स के प्रावधानों के अंतर्गत लिया गया है, जिससे जनपद में त्यौहारों के अवसर पर कर्मचारियों को सुविधाजनक अवकाश प्राप्त हो सके।






