संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की लॉन्चिंग एक रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हल्द्वानी के एक निजी होटल में बड़ी ही धूम धाम से लॉच किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर छात्रों को भविष्य की संभावनाओं को लेकर भी जागरूक भी किया गया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ मनीष माथुर ने कहा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, संस्थान के 17 साल के सुनहरे सफर का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य के साथ संस्थान आगे बढ़ रहा है।
विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ आलोक प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय अनुबंध की दिशा में लगातार काम कर रहा है। जिसका लाभ संस्थान के छात्रों को तो होगा ही साथ ही विदेशों में भी उनके रोजगार की संभावनाओं में बढ़ोतरी होगी।
कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय की हल्द्वानी शाखा के संतोष जोशी, भूपेंद्र कुमार एवं उनकी टीम का अहम योगदान रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें