देहरादून। कालाढूँगी विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में ढ़मुआढुंगा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर क्षेत्रवासियों के भूमि स्वामित्व अधिकारों को लेकर अहम मुद्दा उठाया। देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्राधिकरण द्वारा वार्ड 35, 36 और 37 में अनावश्यक और तानाशाहीपूर्ण कार्यवाहियाँ की जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं।
इसके अलावा उन्हें भूमि स्वामित्व का अधिकार नहीं दिया गया और अब प्राधिकरण की कार्यवाहियों से उनका भविष्य संकट में है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इन कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए और क्षेत्रवासियों को मालिकाना हक दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान महेश जोशी, विजय कुमार पप्पू, देवी दयाल उपाध्याय, शिव गणेश, हृदयेश कुमार, महेशानंद, फकीर राम कोहली, रवि आर्य, कमल साह और भीम सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।