- प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से की समस्याओं के समाधान की मांग
हल्द्वानी। ग्राम विकास एवं सांस्कृतिक समिति हल्द्वानी तल्ली के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला को ज्ञापन सौंपकर खाली पड़ी जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की है। मेयर को सौंपे पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र की आबादी को देखते हुए वार्ड नम्बर 58 में तीनपानी रोड के पास डी क्लास तल्ली हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए वन विभाग की जमीन पर स्वीकृति दिलाने की मांग की है। इधर वार्ड 58 के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्षद प्रत्याशी युगल शर्मा के नेतृत्व में मेयर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूर्व में जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने के दौरान यहां पुरानी गुलें क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे बारिश के दौरान क्षेत्र के विद्या पुश्प एकेडमी, दुर्गा विहार, इन्द्रपुरी प्रगति विहार, शक्ति विहार, अम्बा विहार में पानी भर जा रहा है। उन्होंने पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण बनाने की मांग की है। साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने व विद्युत पोलों पर बल्ब लगाये जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बारिश के कारण क्षेत्र में जलभराव हो जाता है जिससे वहां के स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने जाने में परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने लोगों की समस्या के समाधान की मांग की है।







