हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रीय राजनीति में एक नया अध्याय शुरू किया है और महज एक दशक के भीतर पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने जा रही है।
पंजाब विधानसभा के ताजा रुझानों के अनुसार राज्य की कुल 117 सीटों में से 90 पर आप आगे चल रही है जबकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी 18 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी दो, शिरोमणि अकाली दल को छह तथा निर्दलीय एक विधानसभा क्षेत्र में आगे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रही पार्टी के लिए प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने पंजाब में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा भगवंत मान के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “ इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत बहुत बधाई।”
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब की जनता ने दिल्ली सरकार के ‘केजरीवाल मॉडल’ को स्वीकार किया है। श्री सिसोदिया ने पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रारंभिक रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने शासन के ‘केजरीवाल मॉडल’ को एक अवसर दिया है। उन्होंने कहा, “आज यह माॅडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है। यह आम आदमी की विजय है।”
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य विधानसभा में शानदार जनादेश प्राप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को बधाई दी है। श्री सिद्धू ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि जनता की इच्छा ईश्वर की इच्छा है। उन्हें जनता का जनादेश नम्रतापूर्वक स्वीकार है। उन्होंने कहा, “जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है। पंजाब का जनादेश नम्रतापूर्वक स्वीकार। आप को बधाई।”
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें