संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून/हल्द्वानी। डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत उपनल कर्मियों का दो माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन/हड़ताल पर है, उपनल कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से भेट की।
आपको बताते हुए चले कि डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत उपनल कर्मचारियों की चल रही हैं। उपनल कर्मचारियों ने प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष पीएस बोरा के नेतृत्व में आज 15 नवंबर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित कार्यालय में भेट की गई।
वही उपनल कर्मचारी अध्यक्ष पीएस बोरा के द्वारा बताया गया कि बातचीत सौहार्द पूर्व वातावरण में हुई व मुख्यमंत्री धामी के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया, कि आपकी सारी समस्याओं का उचित निस्तारण करने कोशिश की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उक्त क्रम में आज शाम के समय चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से वार्ता हुई, जिसमें यह तय पाया कि कल सुबह को 11 बजे चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के साथ संयुक्त वार्ता कर उचित निर्णय लिया जाएगा, जिससे कि कर्मचारियों को संतुष्टि हो और कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें