हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह से मिला। इस दौरान पार्षदों ने नगर मजिस्ट्रेट को हल्द्वानी में लगी प्रदर्शनी (नुमाइश) के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हल्द्वानी एमबीपीजी ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी (नुमाइश) में मौत का कुआ एवं अन्य कुछ झूले काफी खतरनाक है, तथा किसी भी दिन कोई बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। पार्षदों ने नगर मजिस्ट्रेट से मांग की, कि जल्द से जल्द मौत से कुए को बंद कराया जाए तथा खाद्य एवं पेय पदार्थों के स्थलों की नियमित जांच कराई जाए।
साथ ही मुख्य गेट पर जहाँ 20 रुपये का टिकट हैं, उसे 10 रुपये का कर दिया जाए। और पार्किंग मुफ्त की जाए। वही पार्षद वार्ड नं0 14 महेश चंद्र का कहना है कि क्षेत्र में नुमाइश लगना अच्छी बात है, लेकिन काफी महंगाई होना यह अच्छी बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नुमाइश एंट्री गेट का टिकट न्यूनतम 10 रुपये रखा जाए तथा पार्किंग फ्री की जाए। साथ ही नुमाइश में लगे खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालो में पार्षद रवि जोशी, पार्षद धर्मवीर डेविड, पार्षद महेश चंद्रा, पार्षद नवीन पांडेय, पार्षद हेमंत शर्मा मोना, इस्लाम मिकरानी, धुरुव कश्यप, तौफीक अहमद, रूमी वारसी शामिल रहे।