देहरादून। देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में दो युवकों ने अपने महंगे शौकों और कर्ज के दबाव में आकर लूट की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने उनकी योजना को विफल कर दिया। गोरखपुर चौक स्थित एक ज्वैलरी शॉप में खुखरी की नोक पर लूट का प्रयास करने वाले इन दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवकों में से एक सिद्धार्थ मेहरा एक नामी यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है, जबकि दूसरा युवक सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नु गुरुंग पिज्जा शॉप में काम करता है। घटना 11 अक्टूबर की रात की है, जब दोनों युवक ज्वैलरी शॉप में लूट के इरादे से पहुंचे थे। सिद्धार्थ मेहरा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए कई लोगों से उधार लिया था। उधारी चुकाने का दबाव बढ़ने पर उसने अपने दोस्त सानिध्य के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।
सानिध्य ने खुखरी का इंतजाम किया और दोनों ने गोरखपुर चौक स्थित ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया, लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हो सकी। लूट का प्रयास करते समय स्थानीय लोगों ने उनकी हरकतों पर संदेह किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी आईएसबीटी देवेश खुगशाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त खुखरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में लूट के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ मेहरा वैशाली, गाजियाबाद का निवासी है और फिलहाल क्लेमनटाउन, देहरादून में रह रहा था। सानिध्य गुरुंग भगवानपुर, देहरादून का निवासी है। पुलिस ने इस मामले में जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। दोनों अभियुक्तों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।