रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला अंतर्गत स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस आ रहे तीर्थयात्रियों का वाहन पहाड़ से मलबा गिरने के कारण दुर्घटानाग्रस्त हो गया। इससे वाहन सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गये। सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र, बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने मंगलवार को बताया कि आज थाना सोनप्रयाग अन्तर्गत, मुनकटिया के पास एक वाहन संख्या यूके-13टीए-0380 के ऊपर आज पूर्वाह्न पहाड़ से मलवा गिर गया। वाहन मे 11 लोग सवार थे। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की सोन प्रयाग पोस्ट से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दस घायलों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल भिजवाया। एक महिला यात्री पुष्पा (62) निवासी कास्टी, अहमदनगर (महाराष्ट्र) के शव को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
नेगी ने बताया कि वाहन सवार केदारनाथ के दर्शन कर वापस सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अत्याधिक वर्षा होने के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ से मलवा खिसककर वाहन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ज्योति पत्नी बाला साहब (40), निवासी कास्टी, कल्पना (59) पत्नी जगदीश, निवासी करजत, राम सालुंके (38) पुत्र दत्तामय,निवासी गोंदा, क्रशाना (12) पुत्र बाला साहब, कास्टी, सभी अहमदनगर (महाराष्ट्र) को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा, गौतम (24) पुत्र सुनील, अंकित शर्मा पुत्र उमाशंकर और शिव (24) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी पटना (बिहार), वाहन चालक रमेश (32) पुत्र गब्बर सिंह, निवासी बड़ासु, ऊखीमठ (उत्तराखण्ड), टीका राम (32) और पलमन पुत्र बांके बहादुर (30) दोनों निवासी नेपाल को भी घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया है।