हल्द्वानी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना एक्शन में है। डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम ने दो दिवसीय अभियान चलाया। अभियान में टीम ने तिकोनिया चौराहे से काठगोदाम तक नैनीताल रोड पर बने प्रतिष्ठानों का विस्तृत सर्वे किया। सर्वे में टीम ने प्रतिष्ठान स्वामियों से स्वीकृत मानचित्र मांगे गए।
नगर मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव डीडीए ऋचा सिंह ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। फिलहाल 120 प्रतिष्ठानों का सर्वे लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों में पार्किंग प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है, उन्हें नोटिस भेजने व सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन भी उन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करेगा, जिनमें पार्किंग होने के बावजूद वाहन सड़क पर खड़े किए जा रहे हैं।