
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक बेटी, उसके पति और देवर को गिरफ्तार किया है। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी सरवर ने पुलिस को बताया कि उनके पुराने मकान से लगभग 90 लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया है। जांच में पता चला कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी और दामाद ही निकले। एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लगभग ₹59.60 लाख नकद, भारी मात्रा में ज्वैलरी, फूड सप्लीमेंट के डिब्बे और चोरी में प्रयुक्त i20 कार बरामद की। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने अपने पहले पति से तलाक के बाद 2023 में घरवालों की मर्जी के खिलाफ जिम ट्रेनर अजीम से शादी कर ली थी। अजीम का फूड सप्लीमेंट का व्यवसाय भारी नुकसान में चल रहा था और वह लाखों के कर्ज में डूबा था। इसी दौरान महिला को जानकारी मिली कि उसके पिता ने गोदाम बेचकर बड़ी रकम इकट्ठी की है, जिसे वे पुराने मकान की पहली मंजिल पर स्लैब में छिपाकर रखते हैं।
आरोपी महिला ने अपने पति को यह जानकारी दी और आर्थिक मदद की बात की, लेकिन जब पिता की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिली, तो दोनों ने घर में चोरी की साजिश रच डाली। महिला ने पिता के घर जाकर चुपचाप मकान की चाबी चुरा ली और उसे अजीम तक पहुंचाया। अजीम चाबी लेकर पुराने मकान में घुसा और पैसों से भरा बैग निकालकर अपनी कार में रखकर फरार हो गया। चोरी के बाद अजीम ने पैसों का हिस्सा अपने भाई वसीम को छिपाकर रखने को दे दिया और बाकी रकम अपने किराये के मकान में छिपा दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सती मोहल्ला स्थित किराये के मकान से 48 लाख रुपये और ज्वैलरी बरामद की, जबकि चोरी में इस्तेमाल की गई कार श्मशान घाट के पास से बरामद हुई। वहीं वसीम की गिरफ्तारी के बाद उसकी दुकान से 10 लाख रुपये नकद और फूड सप्लीमेंट के डिब्बे बरामद किए गए।
