देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए विजिलेंस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चौकी प्रभारी आईएसबीटी, थाना पटेलनगर के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को ₹1,00,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई आज विजिलेंस की टीम द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी उप निरीक्षक एक भूमि विवाद मामले में जांच की आड़ में रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत प्राप्त होने के बाद विजिलेंस ने पहले मामले की गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आरोपी से मौके पर ही रिश्वत की रकम बरामद की गई।प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने प्रभारी निरीक्षक थाना पटेलनगर की रिपोर्ट के आधार पर उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है।