देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान साइबर सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में अतिशीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए ताकि ऑनलाइन सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस बैठक में स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओं के मुद्दे पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग जल्द से जल्द पूरी की जाए और जनहित से जुड़े विभागों की साइटों को प्राथमिकता के आधार पर पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी साइट्स का संचालन सोमवार तक शुरू होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि आईटी क्षेत्र में कार्य कर रही भारत सरकार की प्रमुख एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को और अधिक आधुनिक बनाया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि डाटा सेंटर में वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर का प्रभाव सीमित रहा है और 1378 में से केवल 11 मशीनें प्रभावित हुईं हैं। ई-ऑफिस और सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य साइट्स पहले ही शुरू कर दी गई हैं। इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, और कई अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।