देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊं टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति से 1.47 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को हिमाचल प्रदेश के सोलन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को 12 दिनों तक व्हाट्सएप कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर धमकाते हुए विभिन्न खातों में भारी भरकम रकम ट्रांसफर कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह के अनुसार, पीड़िता को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बनकर कॉल की गई थी।
उन्हें झूठा आरोप लगाया गया कि उनके नाम पर खोले गए बैंक खाते में 60 करोड़ की मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज है और बैंक खातों के वेरिफिकेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये ठगे गए। पुलिस की तकनीकी जांच में सामने आया कि आरोपी राजेंद्र कुमार, निवासी यमुनानगर, हरियाणा, ने फर्जी बैंक खाते और फर्म बनाकर पीड़िता से ठगी की। पुलिस ने उसके पास से 3 मोबाइल फोन, 10 ब्लैंक चेक, डेबिट कार्ड, वाई-फाई राउटर, विभिन्न फर्मों की मोहरें और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, निवेश योजना या ऑनलाइन ऑफर के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर दें।








