हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का खुलासा कर आरोपी को उत्तर प्रदेश के संभल से गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 16 फरवरी को अल्मोड़ा के ग्राम च्याली निवासी रमेश चंद्र के बैंक खाते से 11.18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रकाश में आये तथ्यों के बाद पुलिस ने आरोपी मो. आसिफ पुत्र अब्दुल गफूर निवासी 138, मंडी किशनदास सराय, शेरखां सराय कोतवाली संभल, उप्र को रविवार को संभल के मधुबन होटल से गिरफ्तार कर लिया। रानीखेत के कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता रमेश चंद्र के आधार कार्ड में अपना फोटो लगाकर पहले एक कंपनी का सिम खरीदा। इसके बाद अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर योनो एप के जरिये पीड़ित के खाते से 11.18 लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया। श्री यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें