- यूपी से आए युवाओं ने बसों की कमी पर किया हंगामा, प्रशासन जुटा व्यवस्था में
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में चल रही टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे। ये युवा रोडवेज बस स्टेशन पर पिथौरागढ़ जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बसों की संख्या कम होने के कारण यहां अव्यवस्था फैल गई है। बीते दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और बसों की कमी को लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा किया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, और आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह कुमार बसों की व्यवस्था संभालने में जुटे हैं। प्रशासन ने अब तक 60 सरकारी और निजी बसों को कल और 50 बसों को आज पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया है।
इसके अलावा कुछ निजी स्कूल बसों का भी उपयोग किया जा रहा है। बावजूद इसके, युवाओं की भारी संख्या के कारण बसें पर्याप्त साबित नहीं हो रही हैं। युवाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन और परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था पहले से नहीं की, जबकि उन्हें पता था कि भर्ती पिथौरागढ़ में हो रही है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि युवाओं की भारी संख्या के चलते बसों की व्यवस्था में दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि सभी युवाओं को समय पर पिथौरागढ़ भेजा जा सके। स्थिति पर काबू पाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल को तैनात किया गया है।