- 20 वाहन सीज, 14 वाहन चालकों के डीएल निरस्त
हल्द्वानी। हल्द्वानी की बेलगाम यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने व यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रूख अख्तिायार कर लिया है। इससे सड़क पर बेलगाम होकर चलने वालों में हड़कंप मचा है। पुलिस ने स्टंट करने वाले बाइकर्स, वाहनों में प्रेशर हार्न, मोडिफाईड साईलेंसर का प्रयोग, रश ड्राईविंग, ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गई। इस दौरान 157 वाहनों के चालान, 20 वाहन सीज, 14 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण, 22 प्रेशर हॉर्न तथा 06 स्टंट बाजों पर कार्यवाही अमल में लाई गयी। इधर उन्होंने लोगों सेयातायात के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरे को भी सुरक्षित रखें और स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने की अपील की है।

अभिभावक भी जिम्मेदारी से मोड़ रहे हैं मुंह
हल्द्वानी। सड़को पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने में अधिकतर युवा व नाबालिग भी शामिल हैं। अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को वाहन को आराम से चलाने की नसीहत नहीं देते हैं। वहीं कुछ घरों में देखने में आता है कि अभिभावक वाहनों की चाबी को लापरवाही से इधर-उधर रख देते हैं, जिससे उनका बच्चा उनसे बचकर वाहन ले जाता है या उसे ले जाने का प्रयास करता है। ऐसी स्थिति में वह अपने साथ दूसरों के लिए भी खतरे का सबब बन सकता है। इसलिए अभिभावाकों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए।







