हल्द्वानी। जिले में अपराध और अवांछित गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले भर में सघन चेकिंग और सत्यापन कार्य किया। कुल 800 पुलिसकर्मियों की टीम ने जिले के विभिन्न हिस्सों में 12 घंटे तक यह अभियान चलाया, जिसमें हल्द्वानी, रामनगर, मुक्तेश्वर, बेतालघाट और कालाढूंगी जैसे क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, फड़-फेरी वालों, ऑटो रिक्शा चालकों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना था।
बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 330 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और कुल मिलाकर 3,20,580 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसएसपी मीणा ने साफ शब्दों में कहा कि बाहर से आकर माहौल खराब करने वालों को सुधर जाना चाहिए, अन्यथा उन्हें जिले से बाहर जाना होगा। सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई की गई है और कुल 1788 लोगों का सत्यापन किया गया, जबकि 484 व्यक्तियों का चालान भी किया गया। जनपद पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।